बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी नगर निगम की दुकानों के किराए में अब बढ़ोतरी की औपचारिक मुहर लगने जा रही है। टाउनहॉल में मंगलवार को आयोजित होने वाली सदन की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया जाएगा। पहले ही कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव पास हो चुका है। जानकारी के अनुसार, नदेसर, नीचीबाग, मलदहिया, विशेश्वरगंज और अन्य क्षेत्रों में स्थित दुकानों का किराया बढ़ा दिया गया है। जब किराया बढ़ाने की सूचना आवंटियों को दी गई थी, तब कई व्यापारियों ने आपत्तियां दर्ज कराई थीं, जिनका निस्तारण अब हो चुका है।
किराया न देने वालों पर नगर निगम ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। सदन की बैठक से एक दिन पहले ही निगम की टीम ने बेनिया कांप्लेक्स में 30 दुकानों को सील कर दिया, क्योंकि वे समय पर किराया जमा नहीं कर रहे थे। किराया वृद्धि का असर विशेष रूप से विश्वेश्वरगंज, संजय गांधी मार्केट, भदैनी, शास्त्री नगर, चेतगंज, दलहट्टा, पितरकुंडा, नीचीबाग और पदमपुरी जैसी जगहों की दुकानों पर पड़ा है।
आज होने वाली सदन की बैठक में केवल किराया ही नहीं, बल्कि शहर की बुनियादी समस्याएं भी उठेंगी। पार्षद नगर निगम अधिकारियों से सीवर, पेयजल, हाउस टैक्स और वाटर टैक्स जैसी गड़बड़ियों पर जवाब मांगने वाले हैं। खासकर नवविस्तारित क्षेत्रों में सीवर लाइन की समस्याओं को लेकर पार्षदों का विरोध तेज हो सकता है।